Main Ki Karaan (मैं की करां) Hindi Lyrics Song
Main Ki Karaan (मैं की करां) Song Info
Movie Laal Singh Chaddha
Song Main ki Karaan Singer Sonu Nigam
Director Advait Chandan
Director Advait Chandan
Main Ki Karaan ( मैं की करां ) Hindi Lyrics Song
तुमको पहली बार मैंने देखा
बार बार फिर से देखा
देख के भी दिल नहीं भरा
मैं की करण?
तुमसे करके मीठी मीठी बातें
जग के गुजरां रातें
बावाला हुआ हूं तराहः
मैं की करण?
तेरे बिन कहीं दिल नहीं लगदा
बांके कमला तनु ही तकद
मुझे बाकी दुनिया से सारे
लगती सिरफ तुम हो प्यारी
हो मुझे पसंद है तराही
मैं की करण?
रह के पास तेरे सौ पचास मेरे
घंटे बीट जाये
अब तो पंच ही मिनट में
ऐसा क्यूं?
बन गया निखट्टू होके तुझपे लट्टू
रोमियो हुआ था जैसे लट्टू जूलियट पे
ऐसा क्यूं?
मेरे होश घुम हुए हैं ऐसे
शबदों में बताऊं कैसे
समझो भवनां को जरा
मैं की करण?
तुमको पहली बार मैंने देखा
बार बार फिर से देखो
देख के भी दिल नहीं भरा
मैं की करण?
तेरे बिन कहीं दिल नहीं लगदा
बांके कमला तनु ही तकद
मुझे बाकी दुनिया से सारे
लगती सिरफ तुम हो प्यारी
हो मुझे पसंद है तराही
मैं की करण?
.jpg)